जीपीडीपी से संबंधित सबकी योजना सबका विकास अभियान 2021 (People’s Plan Campaign-2021) के निमित्त ग्राम पंचायत संसाधन दल के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर; गुड़ाबंदा प्रखंड सभागार में जीपीडीपी से संबंधित सबकी योजना सबका विकास अभियान 2021 (People’s Plan Campaign-2021) के निमित्त ग्राम पंचायत संसाधन दल के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गयाl
जिसमें पंचायत कार्यकारिणी समिति के 2 सदस्य जो पूर्व में वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित हो, JSLPS द्वारा नामित ग्राम संगठन की दो-दो महिलाएं तथा एक मनरेगा मेट को प्रशिक्षण दिया गया। जिसके तहत उन्हें 2 अक्टूबर से 30 जनवरी तक वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जीपीडीपी का प्लान तैयार करना है इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत अंतर्गत योजना लेने एवं अपने ग्राम को सुदृढ़ बनाने से संबंधित बातें बताई l
इस दौरान प्रखंड समन्वयक पंचायती राज श्री गौतम मणि, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी देवानंद पातर, कनीय अभियंता सुशील कुमार बेसरा एवं सभी प्रतीभागी मौजूद रहे