FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भावी वोटरों के साथ स्काई बैलून का किया गया उद्धघाटन

लोहरदगा – जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है। जिले में मतदान का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम और जगह जगह पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जिला के अधिकारी जागरूक कर रहे हैं ताकि जिले में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। इसी को लेकर आज लोहरदगा समाहरणालय परिसर में जिले के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत समेत जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में भावी वोटरों के साथ स्काई बैलून का उद्धघाटन किया गया और लोगो से वोट देने की अपील की गई इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। जिले में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से *चुनाव का पर्व देश का गर्व* के स्लोगन के साथ लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग ज्यादा जागरूक हो और देश के निर्माण में वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करे और जिला का वोट प्रतिशत बढ़े। जिला के उपायुक्त ने लोगो से वोट देने का अपील करते हुए नए वोटरों से आग्रह किया है देश में वे भी वोट का महत्व समझे और घरों से निकलकर वोट दे।

Related Articles

Back to top button