जिले में मनाया गया ईद मिलादुन्नवी, कोरोना गाइड लाइन का रखा गया ख्याल
जमशेदपुर;पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को ईद मिलादुन्नवी अकीदत मनाया गया. साबरी चौक, बारीनगर, टेल्को, मानगो, कदमा, शास्त्रीनगर, गोलमुरी, जुगसलाई, साकची समेत आसपास के भागों में हर वर्ष की भांति इस बार भी ईद मिलादुन्नवी अकीदत के साथ मनाया गया. इस दौरान सामाजिक दूरी को ध्यान रखा गया. कोरोनाकाल में सरकारी निर्देश का ध्यान रखते हुए जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला गया.बारीनगर में इमामबाड़ा के पास ही फातेहा ख्वानी की गयी. खलीफा आलमताज़ ने कहा कि हमें अपने नबी के जीवन पद्धति पर चलना चाहिए. एक दूसरे से खुश अख़लाक़ी से मिलकर, सादा जीवन का दर्स पर चलना चाहिये. इस दौरान बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. बारीनगर में इस दौरान खलीफा आलमताज़, सैयद नासीर, मो नसीम, शोएब अख्तर मंटू, मो रिज़वानुल्लाह, मौलाना जेयाउल्लाह क़ादरी, मो खुर्शीद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.