FeaturedJamshedpur

जिला बार भवन के द्वितीय तल पर अधिवक्ताओं द्वारा किया गया बैठक ।

अदिति सिंह
जमशेदपुर;बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह ने की बैठक में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा के द्वारा बताया गया, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर वार्ड नंबर 78079/sci/pil/2021 उन 9 मध्यस्थों का गलत रूप से चयन होने के आलोक में उचित जांच करने हेतु MCPC के संरक्षक माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा राज्य विधिक प्राधिकरण सेवा के चेयरमैन को जिला विधिक प्राधिकार सेवा जमशेदपुर के द्वारा 9 मध्यस्थों का चयन गलत तरीके से किया गया, और दिनांक 11सितंबर से वे 9 मध्यस्थ ज्यूडिशियल एकेडमिक काउंसिल में प्रशिक्षण हेतु चले गए हैं।

आज बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 15सितम्बर को एक पत्र चेयरमैन डालसा तथा सचिव डालसा को इस बात के लिए दिया जाएगा, कि जब तक उपयुक्त पीआईएल का निष्पादन नहीं हो जाए तब तक 9 मध्यस्थों की नियुक्ति पर रोक लगा दी जाए।

Related Articles

Back to top button