FeaturedJamshedpur

जिला प्रशासन अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में नागरिक इस कैम्प में शामिल होकर नया आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण करायें तथा आवश्यकता हो तो पुराने आधार में अपडेट करायें

रेड क्रॉस भवन, साक्ची में आयोजित दो दिवसीय आधार एनरॉलमेंट कैम्प(Aadhaar Enrollment Camp) के पहला दिन 344 लोग हुए शामिल, कल दिनांक 19 दिसंबर को भी पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा कैम्प

जमशेदपुर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार रेड क्रॉस भवन, साक्ची में आयोजित दो दिवसीय आधार एनरॉलमेंट कैम्प के पहले दिन आज 344 लोग शामिल हुए जिसमें 102 लोगों ने नया आधार कार्ड बनाने हेतु पंजीकरण कराया वहीं 242 लोगों के पुराने आधार कार्ड में डेमोग्राफिक अपडेट करने का कार्य किया गया। कल दिनांक 19 दिसंबर 2021 को भी *पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक* कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है वे कैम्प में शामिल होकर अपना पंजीकरण करायें तथा जिनका पुराने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल, फोटो आदि अपडेशन का कार्य कराना है वे भी अवश्य कैम्प में शामिल होते हुए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

Related Articles

Back to top button