जिला पुलिस द्वारा आयोजित किया गया जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
अब लोगों के समस्याओं और शिकायतों का होगा जल्द निराकरण

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला पुलिस की ओर से लोगों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिये नई पहल के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। चाईबासा के पिल्लई हाॅल में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कोल्हान प्रमण्डल के डीआईजी मनोज रतन चौथे ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों से सम्बंधित समस्याओं का भी समाधान करने का प्रयास होगा। डीसी और एसपी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसे आम नागरिकों के समस्याओं के निराकरण के लिये लाभकारी बताया। यह कार्यक्रम आगे अनुमण्डल और थाना स्तर भी आयोजित होगा। कार्यक्रम के मौके पर लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा, इसके साथ ही स्टॉल में अपने शिकायतों को दर्ज कराया। आम नागरिक जिला पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9508243546 पर फोन करके या फिर jss-chaibasa@jhpolice.gov.in पर ईमेल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

