FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने गोविंदपुर में चलाया स्वच्छता अभियान

जमशेदपुर। छोटा गोविंदपुर के विभिन्न स्थानों में कूड़े कंबर लगा हुआ था जिससे बरसाती बीमारियो का खतरा बढ़ रहा था, स्थानीय लोगों के अनुरोध पर जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा सामुदायिक विकास मैदान,हाट बाजार, मैन रोड,सिंगल क्वॉटर सहित अन्य स्थानों में जेसीबी, ट्रैक्टर, हाइवा एवं मजदूरों की मदद से 50 ट्रिप कचरा का निस्तारीकरण किया गया। एवम पुतुल मैदान में साफ सफ़ाई की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि गोविंदपुर के विभिन्न स्थानों में कचरा का अंबार लगा हुआ था जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाओं को देखते हुए आज अपने स्वच्छता अभियान चलाया गया और यह अभियान एक सप्ताह चलेगा एवं गोविंदपुर में विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान के पश्चात ब्लीचिंग पाउडर का वितरण भी किया जाएगा।

स्वच्छता अभियान में पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, दिनेश सिंह, भीम कुमार, अजीत राजपूत, दिवाकर सिंह, सुमित कुमार, रोहन कुमार, बृजेश सिंह सहित स्थानीय जनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button