FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा नें जगन्नाथपुर क्षेत्र का किया तुफानी दौरा

झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले संविधान बदलने की बात कर केवल भोली भाली जनता को बरगला कर मोदी की गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं से ध्यान भटका रहें है : गीता कोड़ा

विपक्ष वाले गीता कोड़ा के सभा में कहीं पानी बंद कर रहें है तो कहीं सड़को पर पेड़ गिरवा रहें है

चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी की सिंहभूम सीट से प्रत्याशी गीता कोड़ा ने जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र के करंजिया, जलडीहा, गोरेयाडुबा, पटाजैंत प्रधान टोली, पोकाम, रंगामटिया, दालपोसी,
बाँसकाटा, कादोकोड़ा, मानिकपुर, पदमपुर, खमनिया, देवगांव, सियालजोड़ा, रामोसाई,भनगांव, गारदीसाई, जगीनन्दा, दुतीरता, कलैया, डांगवापोसी के ड्राइवर मोहल्ला बाजार हरिजन बस्ती के ग्रामीण जनता के पास गई जहां उनका पुरजोर स्वागत हुआ।
जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसे अब रुकने नहीं देना है. उन्होंने सिंहभूम से भी भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए आगामी 13 मई को पक्ष में वोट देने की बात कही. दौरा में प्रत्याशी गीता कोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा की झामुमो गुंडागर्दी की सरकार चलाना चाहती है। जमीन किसी ने लूटा है तो वह जेएमएम की सरकार ने लूटा है, इसिलिए उसके मुखिया आज जेल में हैं। झारखंड की झामुमो सरकार से सवाल पूछने वालों को झामुमो के नेता लाठी डंडे से डराते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए ।गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले 5 वर्षों में जनता के लिये कोई काम नही किया,ये केवल आदिवासी जनता को ठग कर गुमराह ही किये हैं,इनके शासनकाल में एक ही काम हुआ है और वो है भ्रष्ट्राचार और घोटाला।जल जंगल जमीन का नारा देने वाले ये झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले भीषण गर्मी में जनता को पीने का पानी भी मुहैया नही करा पा रहें हैं,वो तो भला हो मोदीजी का जो आपके प्रखंड के 9283 घरों में पाइप से पानी पहुंचा रहे हैं,13290 घरों तक पानी देने की मोदी जी की योजना को इन लोगों ने लटका रखा है,मोदी प्रखंड के 2268 आदिवासियों को घर बनाकर दिए हैं,7991 किसानों को हर साल 6 हजार रुपया की सहायता दे रहे है,320 ग्रामीणों को विश्वकर्मा योजना से रोजगार दे रहे हैं मोदी।गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से कहा कि वे झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों से पूछें कि उन्होंने जंगलों की रक्षा के लिए क्या काम किया है।मजदूरों का पलायन रोकने के लिये क्या किया,बंद खदानों को खुलवाने के लिए क्या किया,पिछड़ी जाति वालों को अब तक 27 प्रतिशत आरक्षण क्यों नही दिया।आदिवासियों मूलवासियों के विकास के लिए इनके पास क्या योजना है,पेशा कानून अब तक क्यों नही लागू किया।गीता कोड़ा ने कहा कि ये झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले संविधान बदलने की बात कर केवल भोली भाली जनता को मोदीजी के द्वारा चलाए जा रहे गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं से ध्यान भटका रहें है।उन्होंने कहा कि मोदीजी देश की सभी जनता का दूख दर्द दूर करने का काम करते हैं सबकी चिंता करते है।इसलिए मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिये कमल फूल के निशान में वोट देने की प्रार्थना करने आई हुँ,उन्होंने कहा कि सबके रक्षक नरेंद्र मोदीजी 3 मई को चाईबासा आप सबको प्रणाम करने, मुझे आर्शीवाद देने आ रहे हैं,आप सभी उनका आशीर्वचन सुनने का निमंत्रण भी मैं आपसबों को दे रही हूं।वहीं झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोली और कहा की हमने तो दस वर्षो के कार्य का हिसाब दे रहें है लेकिन जेएमएम सरकार में बैठे मंत्रीगण क्पों नहीं दे रही है अपना हिसाब।एनडीए की जीत से घबरा गयी है विपक्ष वाले इसलिए भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के सभा को बाधित करने के लिए ग्रामीणों को पीने का पानी तक रोकवा रही है और कहीं कहीं सड़क पर पेड़ पौधे गिरवा कर डराने धमकाने का कार्य करने पर उतर आएं है,इससे साफ जाहिर होता है इंडिया गठबंधन वाले हार के डर से ऐसा कर रहें।

Related Articles

Back to top button