जिला परिषद अध्यक्ष ब्लूरानी सिंह के आवासीय कार्यालय में आई महिला को पहुचाई गई सहायता
जिला परिषद की अध्यक्ष ब्लूरानी सिंह के आवासीय कार्यालय में एक महिला आई हुई थी उनके पति दीपक कुमार किसी बीमारी से ग्रस्त है और वह काफी दिनों से परेशान हैं फिर मैडम ने मुझे आदेश कर उनका राशन कार्ड बनवाने की बात कही फिर मैंने तत्काल जिला अनुभाजन पदअधिकारी से बात कर मैंने इस बात की जानकारी दी की यह महिला का पति दीपक कुमार किसी बीमारी से ग्रस्त है और उनका इलाज आयुष्मान कार्ड के द्वारा होना है लेकिन राशन कार्ड नहीं होने के कारण उनका इलाज नहीं हो पाएगा फिर जिला अनुभाजन पदअधिकारी ने तत्काल उस महिला का राशन कार्ड बनवाया गया जिससे आयुष्मान कार्ड के द्वारा दीपक कुमार का उचित इलाज हो पाएगा और निजी सहायक राजा कालिंदी ने कहा की आगे भी किसी तरीका का भी परेशानी हो तो आप कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं और इस नेक कार्य के लिए जिला अनुभाजन पद अधिकारी को धन्यवाद दिया