FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने साप्ताहिक जनता दरबार में आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं/शिकायतों से अवगत हुईं, 71 आवेदन प्राप्त हुए

जमशेदपुर।
जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में बारी बारी से आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया । जनता दरबार में कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें पद्मा नायक ने छात्रवृत्ति, आदिवासी हरिजन ग्रामीण विकास समिति, सलगाजाड़ी जमशदेपुर के प्रतिनिधियों ने अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन, कदमा की रिंकी ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत, ट्रांसपोर्ट कॉलोनी बारीडीह के एक व्यक्ति ने सरकारी क्वार्टर का अतिक्रमण, धातकीडीह के गुलाम हुसैन व साक्ची के रोहित कुमार भगत ने निजी विद्यालय में बच्चों का नामांकन, गाड़ाबासा के यश कुमार मिश्रा ने स्कूल फीस माफ कराने, बालिगुमा के योगेन्द्र प्रसाद ने लैंड डिमार्केशन व बिजली कनेक्शन, गौरी शंकर दत्ता(काशिदा, घाटशिला), रशदा बेगम, अखिलेश कुमार ने भूमि संबंधी शिकायत, एक अन्य महिला ने यौन शोषण, सावित्री भगत ने गुमशुदा की तलाश संबंधी आवेदन, तपन सामंत ने दुकान आवंटन, तथा केजीबीवी में नामांकन, सरकारी भूमि अतिक्रमण, मृतक मुआवजा भुगतान, वॉर मेमोरियल कंस्ट्रक्शन, बिल्डर की मनमानी समेत विभिन्न जनसमस्याओं से संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त द्वारा मौके पर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित करते हुए जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। 31 आवदनों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आवदकों को अवगत कराया गया । इस मौके पर अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, जिला योजना पदाधिकारी श्री अरूण द्विवेदी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

*==============================*

*# Team PRD EastSinghbhum, Jamshedpur*

Related Articles

Back to top button