FeaturedJamshedpurJharkhandNational

ब्लैड मैन ने रचा एक और इतिहास यूज ब्लैड को गला कर बनाई कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा

हनुमान जी की 100 केजी की गदा, डस्टबीन और अन्य सामान

जमशेदपुर। जी हां जमशेदपुर में ब्लैड मैन के नाम से जाने जानेवाले अखिलेश चौधरी एक बार फिर इतिहास रचने का काम किया है, ब्लैड मैन अखिलेश चौधरी ने पहले तो 600 क्विंटल यूज ब्लैड शहर के नाइ दुकान से जमा कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया, उसके बाद 500 क्विंटल ब्लैड को गला कर स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा, 100 केजी का हनुमान जी की गदा, डस्टबिन, डम्बल और अन्य सामान बनवाया है, कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को नाइ समाज को देंगे, क्योंकि यह ब्लैड नाई की दुकान, पार्लर से ही तो जमा किया गया था।

ब्लैड मैन अखिलेश चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान को देख कर यह प्रेणना मिली और एक दिन नाइ की दुकान में बैठे थे तो एक गाय कचड़ों के ढेर में कुछ खा रही थी कि गाय का गला काट गया और बाद में गाय की मौत हो गई, उसके बाद क्या था अखिलेश चौधरी ने इसे एक अभियान की तरह लिया और शहर के सभी नाइ दुकान में पहले डस्टबिन दिया गया और वंही से ब्लैड इकट्ठा करने का काम शुरू किया गया, आज उसी का देन है कि इतने ब्लैड इकट्ठा किया गया और सभी समान का निर्माण करवाया गया है।

वंही अखिलेश चौधरी ने कहा कि ब्लैड नाइ समाज से लिया गया था जिस कारण बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा बना कर नाइ समाज को भेंट किया जाएगा, और हनुमान जी की गदा को मंदिर में दिया जाएगा, डस्टबिन को किसी नाइ दुकान में दे दिया जाएगा, साथ ही जो वेटलिफ्टिंग का स्यामन है उसे यूज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button