जिला कलेक्टर के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
जमशेदपुर. भुईयाडीह आदिवासी नवोदय विद्यालय में सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई, जिसमे मुख्य रूप से सीतारामडेरा मंडल प्रभारी कुलविंदर सिंह पन्नू उपस्थित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 मई को जिला कलेक्टर के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी थी, जिसमे सभी मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई, इसके साथ ही तमाम उपस्थित कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए गए ।
इसके अलावा मंडल अध्यक्ष ने प्रभारी के समक्ष अपनी सभी तैयारियों को साझा किया, तथा आश्वस्त किया की 1000 से ज्यादा की संख्या के साथ धरना को महाधरणा में तब्दील किया जाएगा।
इसके अलावा मंडल के तमाम क्षेत्र की समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। इस बैठक का संचालन श्री विजय सिंह जी ने किया, तथा उनके अलावा बैठक में चंदन सिंह, मोहरा यादव, अखिलेश यादव, आरती मुखी, बलवंत सिंह, गोल्डन पांडे , संतोष श्रीवास्तव, रामदास मेहता, रतन तिवारी,समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित हुए।