FeaturedJamshedpurJharkhand

सरायकेला संघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक सविता महतो से मिलकर अपनी मांगों को रखा

जमशेदपुर। प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता तथा जिला महासचिव मानिक प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संघ के सरायकेला जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल प्रस्तावित द्वितीय चरण के आंदोलन के तहत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सबिता महतो से मिलकर 4 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन देकर वार्ता किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने माननीय विधायक को स्पष्ट शब्दों में कहा, तमाम कोशिशों के बावजूद भी अगर मुख्यमंत्री की ओर से समस्या के सकारात्मक समाधान की पहल नहीं की जाती है तो मजबूरन प्रदेश भर के हजारों की संख्या में राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक सड़क पर उतर कर मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। सरकारी उदासीनता से आक्रोशित शिक्षक सरकार के विरुद्ध नकारात्मक नारेबाजी कर भड़ास निकालने की अंदेशा भी बनी रहेगी। लोकप्रिय कहे जाने वाली सरकार के नकारात्मक छवि का मीडिया में जोर शोर से प्रचारित प्रसारित होगी। इसलिए सत्ताधारी विधायक होने के नाते मुख्यमंत्री घेराव के पुर्व मुख्यमंत्री के साथ संगठन के प्रदेश इकाई का सकारात्मक वार्ता की पहल करने की अनुरोध उनसे की गई ताकि व्यापक शिक्षाहित में समस्या का सम्मानजनक हल निकल सकें। माननीय विधायक की ओर से सत प्रतिशत सकारात्मक प्रयास की आश्वासन दी गई है।

प्रतिनिधिमंडल मुख्यत: सुदामा मांझी, बुद्धेश्वर साहू, अमर उरांव, हेमंत मार्डी, सलिल कुमार, विनोद कुमार, शीला झां, अनीता झां, रूबी तरन्नुम, अरुण प्रसाद बर्मन, मोहम्मद शमीम अंसारी, हरप्रसाद मुर्मू, संजय कुमार श्रीवास्तव प्रदीप कुमार मुंडा, आशीष कुमार मंडल, संजीव कुमार,संजय गुप्ता, प्यारेलाल सिंह, ठाकुर दास उरांव,चन्दर शेखर बेरा ,बाबुराम महली, हरि सिंह सरदार ,कपिलेश्वर मिश्रा सहित सैकड़ों सक्रिय शिक्षक सम्मिलित रहें।

Related Articles

Back to top button