तिलक कु वर्मा
चाईबासा;आज जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पी० आर० से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार टोपनो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी कोल्हान प्रमंडल श्री अभिषेक कुशवाहा,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी चाईबासा श्री सचिन कुमार विभिन्न विभागों द्वारा चयनित पी० आर० कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में जिला उपायुक्त के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा चयनित पी० आर० कर्मियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग अधीनस्थ जन कल्याणकारी योजनाएं कार्यालय में की जाने वाली बैठक तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित किए जा रहे कार्यों को प्रतिदिन ससमय जिला जनसंपर्क कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे तत्पश्चात जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा संबंधित विभाग द्वारा भेजे गए सूचना के आधार पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अखबार या पत्रकार बंधुओं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ससमय सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस से साझा करने पर लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तथा आम जनमानस बिचौलियों के संपर्क में आने से बचेंगे और जानकारी के साथ योजनाओं के लाभ भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार टोपनो ने कहा कि सूचनाओं का आदान- प्रदान कर हम सरकार और आम जनता के बीच की दूरियों को दूर करने में एक कारगर कदम उठा सकते हैं। उन्होंने सभी पी०आर० कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों जिला जनसंपर्क कार्यालय में सासमय प्रेषित करें ताकि हम उसको अखबार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक सरकार द्वारा की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा सकें।