ChaibasaFeaturedJharkhand

जिला आगमन पर सर्वे टीम के द्वारा सर्वप्रथम समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी से भेंट किया

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला में डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम तहत संचालित गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- नई दिल्ली के द्वारा गठित टीम का आज चाईबासा आगमन हुआ। जिला आगमन पर सर्वे टीम के द्वारा सर्वप्रथम समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी से भेंट किया गया। इसके पश्चात श्रीमती दिव्या वशिष्ठ के नेतृत्व में आई टीम जिला अंतर्गत भूमि रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन कार्यों का इंपैक्ट एसेसमेंट स्टडी के लिए निबंधन कार्यालय- चाईबासा पहुंचा। यह स्टडी टीम जिले में 26 फरवरी से 28 फरवरी-2024 तक रहकर जिला अंतर्गत भूमि रिकॉर्ड के ऑफलाइन रहने एवं ऑनलाइन होने के उपरांत प्राप्त सुविधाओं का आकलन करेगी। इस क्रम में आज प्रथम दिन निबंधन कार्यालय- चाईबासा में ऑनलाइन आवेदन एवं इसके निष्पादन की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की गई। निबंधन कार्यालय उपरांत सर्वे टीम के द्वारा अंचल कार्यालय- चाईबासा पहुंचकर वहां संचालित कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। अंचल कार्यालय में टीम के द्वारा सदर अंचल के टोंटो एवं टेकासाई ग्राम के तकरीबन 30 लाभार्थियों से भूमि डिजिटाइजेशन से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई।इस सर्वे के दौरान भूमि सुधार उपसमाहर्ता- चाईबासा सुश्री संध्या मुण्डू, सदर चाईबासा अंचल अधिकारी बुढ़ाय सारू, सहायक निबंधक- चाईबासा विकास सोरेन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button