जियाडा के खिलाफ जनाक्रोश सभा कर लोगो को किया जागरूक
B.D.O को सौंपा ज्ञापन।
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा: रविवार को खूंटपनी प्रखंड अंतर्गत पाण्ड्राशाली चौक में जियाडा के खिलाफ जनाक्रोश सभा का आयोजन संबैधानिक लोकतांत्रिक तरीके से प्रभावित इलाका मौजा टाकुरागुटू,गुटूहातु,कोटसोना,बैंका,इलाका के ग्रमीण जनताओं द्वारा उक्त के आलोक में जनताओं के द्वारा साकार को अवगत करने का प्रयाश किया गया।
आंदोलन में खूंटपनी प्रखंड के ग्रमीणों ने पारंपरिक हत्यारों के साथ आंदोलन में भाग लिया और बी०डि०यो को ज्ञापन सौंपा गया।ग्रमीणों ने कहा बिना ग्राम सभा,आम सभा का जमीन अधिग्रहण होने नही दिया जायेगा। आंदोलन के अगवाई कोटसोना के मुंडा श्री चंदन होनहागा, प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा,रमेश बोदरा,अजित कंडेयनग, अशोक मुंडारी, रूप सिंह जामुदा,सरदार अमित होनहागा, सकरी दोंगो,सागर तांती,ब्रजमोहन जामुदा,रानी लोहारीं,नरेश पूर्ती,रेंगो पूर्ती,मंगल जामुदा,मुखिया धर्मेन्द्र बोदरा,मुखिया मेंजरी सामड,समाज सेवी दुलु राम कुंकल, और खूंटपनी प्रखंड के सभी जनताओं आंदोलन में शामिल थे।