FeaturedJamshedpurJharkhand

सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर नेहरू युवा केंद्र ने किया रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन

जमशेदपुर । भारतीय इतिहास की महानतम विभूति लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्, पूर्वी सिंहभूम ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में ‘रन फॉर यूनिटी’ शीर्षक से दौड़ों का आयोजन किया गया। ‘जनभागीदारी से जनआंदोलन’ की भाव भूमि पर व्यापक जनसहभागिता के साथ ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन सभी प्रखंड के प्रमुख स्थानों, खेल मैदान, चौक इत्यादि से प्रारंभ किया गया जिसमे नेहरू युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, सम्बद्धता प्राप्त युवा मण्डल के सदस्यों एवं अन्य आम जनता ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया । मौके पर नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी सिंहभूम के जिला युवा अधिकारी सुश्री अंजली कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनसामान्य विशेषकर युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को सुदृढ़ करने के लिए देश के प्रत्येक जिले में 100 से अधिक ‘रन फॉर यूनिटी’ के आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि त्याग, तपस्या, निर्भयता एवं राष्ट्र के प्रति अप्रतिम रूप से समर्पित लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया वरन विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भूराजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष भी कहा जाता है । बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि प्रदान की थी । स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व योगदान के अतिरिक्त सरदार पटेल को स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के रूप में उनके स्वर्णिम कार्यकाल के कारण भी अत्यंत आदर से याद किया जाता है । प्रतिवर्ष उनकी जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है । इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गृह मंत्रालय के 31 अक्तूबर, 2022 को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ भी दिलाई गई।

जादूगोड़ा स्थित रंकिनी मंदिर में क्लीन इंडिया के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुश्री अंजली कुमारी ने कहा कि आज क्लीन इंडिया के तहत स्वच्छता अभियान भी चलाया गया । इस दौरान जादूगोड़ा स्थित रंकिनी मंदिर परिसर के आस-पास जमा कूड़ा, कचरा, बोतल और थैलियां आदि इकट्ठा की गई । साथ ही प्लास्टिक कचरे का भी संग्रह किया गया और लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए प्रेरित किया गया । केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी सुश्री अंजली कुमारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 से स्वच्छ भारत कार्यक्रम आरंभ किया गया था और 31 अक्टूबर ,2022 को जादूगोड़ा स्थित रंकिनी मंदिर में स्वच्छता अभियान चला कर इसका समापन किया गया। क्लीन इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को संगठित करना और स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है । वही जिला के सभी प्रखंडों में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button