जाने कैसे रहेगा आपका शुक्रवार का दिन पंडित राकेश शर्मा के संग
शुक्रवार आज का राशिफल
(1) मेष- भागदौड़ रहेगा, स्वास्थ्य कमजोर रहेगा ध्यान रखें, जोखिम का कार्य टालें, विवाद करने से बचें।
(2) वृषभ- कम मेहनत से कार्य सिद्ध होंगे, रुके कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
(3) मिथुन- पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा, प्रसन्नता बना रहेगा, व्यापार ठीक रहेगा, नया कार्य प्रारंभ करने का मन बनेगा।
(4) कर्क- कारोबार अच्छा चलेगा, नौकरी में कार्यभार रहेगा, निवेश करने में सोच समझकर हाथ डालें, व्यय होगा।
(5)सिंह- धैर्यशीलता में कमी रहेगी, बजट बिगड़ेगा, सोच समझकर निर्णय लें, नौकरी में कार्यभार रहेगा, क्रोध से बचें।
(6) कन्या- यात्रा में जल्दबाजी न करें, वाहन संभाल कर चलाएं, उत्साह बना रहेगा, लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
(7) तुला- नए काम मिल सकते हैं, आर्थिक स्थिति में सुधार रहेगा, दूसरों की बातों में आने से बचें, कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे।
(8) वृश्चिक- राजकीय सहयोग प्राप्त होंगे, शारीरिक कष्ट की आशंका प्रबल है, लापरवाही से बचें, चिंता में कमी होगा।
(9) धनु- स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है, वाहन संभाल कर चलाएं, समय शीघ्र ही बदलेगा, व्यापार में लाभ होगा।
(10) मकर- बेकार की बातों में ध्यान न दे, नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है, स्थाई संपत्ति खरीदने का मन बनेगा।
(11) कुंभ- व्यापार में वृद्धि होगा, व्यस्तता रहेगा, थकान संभव है, घर में उत्साह का माहौल रहेगा।
(12) मीन- किसी आंदोलन उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होगा, धन लाभ होगा।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा