FeaturedJamshedpurJharkhand

जाने कैसा रहेगा आपका मंगलवार पंडित राकेश शर्मा के साथ।

मंगलवार आज का राशिफल
(1) मेष- अध्यात्म में रूचि रहेगा, व्यापार ठीक चलेगा, लाभ की स्थिति बनेगा, शेयर मार्केट में भी लाभ के योग हैं।
(2) वृषभ- कार्य करते समय लापरवाही न करें, चोट लगने के संकेत दिखते हैं, आलस्य रहेगा, यात्रा टालने का प्रयास करें।
(3) मिथुन- विवाद से बचे लाभ होगा, व्यस्तता के चलते थकान हो सकता है, यात्रा में खर्च के योग बन रहे हैं।
(4) कर्क- स्वास्थ्य का ध्यान रखिए, जोखिम न उठाएं, संपत्ति खरीदने का मन बनेगा, धन लाभ के अवसर बन रहे हैं।
(5) सिंह- पार्टी व पिकनिक का मन बन रहा है, संगीत में रुचि रहेगा, जिस कार्य में आशंका हो उसे टालने का प्रयास करें।
(6) कन्या- काम में मन नहीं लगेगा, कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकता है, सोचे कार्यों में विलंब से तलाव रहेगा।
(7) तुला- नए काम मिलेंगे, मेहनत का फल पूरा पूरा मिलेगा, कोई बड़ा कार्य करने का मन बनेगा, लाभ के अवसर सामने आएंगे, धन प्राप्त होंगे।
(8) वृश्चिक- व्यापार ठीक चलेगा, धन प्राप्ति के योग हैं, आत्मविश्वास में वृद्धि होगा, पारिवारिक चिंता बढ़ेगा।
(9) धनु- शेयर मार्केट में लाभ होगा, व्यापार ठीक चलेगा, यात्रा से लाभ होगा, उपहार मिलने के योग हैं।
(10) मकर- बेकार के खर्चों से बचे, कोई बड़ी समस्या का सामना कर सकते हैं बचें, अनजान व्यक्ति पे भरोसा न करें।
(11)कुंभ- रुका पैसा प्राप्त होगा, लाभ के अवसर मिलेंगे, आय के नए स्त्रोत पर प्राप्त होंगे, यात्रा से लाभ होगा।
(12) मीन- मान सम्मान मिलेगा, लाभ के अवसर हाथ आएंगे, घर बाहर खुशनुमा माहौल रहेगा, धन लाभ होगा।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker