जाने कैसा रहेगा आपका मंगलवार पंडित राकेश शर्मा के साथ।
मंगलवार आज का राशिफल
(1) मेष- अध्यात्म में रूचि रहेगा, व्यापार ठीक चलेगा, लाभ की स्थिति बनेगा, शेयर मार्केट में भी लाभ के योग हैं।
(2) वृषभ- कार्य करते समय लापरवाही न करें, चोट लगने के संकेत दिखते हैं, आलस्य रहेगा, यात्रा टालने का प्रयास करें।
(3) मिथुन- विवाद से बचे लाभ होगा, व्यस्तता के चलते थकान हो सकता है, यात्रा में खर्च के योग बन रहे हैं।
(4) कर्क- स्वास्थ्य का ध्यान रखिए, जोखिम न उठाएं, संपत्ति खरीदने का मन बनेगा, धन लाभ के अवसर बन रहे हैं।
(5) सिंह- पार्टी व पिकनिक का मन बन रहा है, संगीत में रुचि रहेगा, जिस कार्य में आशंका हो उसे टालने का प्रयास करें।
(6) कन्या- काम में मन नहीं लगेगा, कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकता है, सोचे कार्यों में विलंब से तलाव रहेगा।
(7) तुला- नए काम मिलेंगे, मेहनत का फल पूरा पूरा मिलेगा, कोई बड़ा कार्य करने का मन बनेगा, लाभ के अवसर सामने आएंगे, धन प्राप्त होंगे।
(8) वृश्चिक- व्यापार ठीक चलेगा, धन प्राप्ति के योग हैं, आत्मविश्वास में वृद्धि होगा, पारिवारिक चिंता बढ़ेगा।
(9) धनु- शेयर मार्केट में लाभ होगा, व्यापार ठीक चलेगा, यात्रा से लाभ होगा, उपहार मिलने के योग हैं।
(10) मकर- बेकार के खर्चों से बचे, कोई बड़ी समस्या का सामना कर सकते हैं बचें, अनजान व्यक्ति पे भरोसा न करें।
(11)कुंभ- रुका पैसा प्राप्त होगा, लाभ के अवसर मिलेंगे, आय के नए स्त्रोत पर प्राप्त होंगे, यात्रा से लाभ होगा।
(12) मीन- मान सम्मान मिलेगा, लाभ के अवसर हाथ आएंगे, घर बाहर खुशनुमा माहौल रहेगा, धन लाभ होगा।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा