FeaturedJamshedpurJharkhand

जाने कैसा रहेगा आपका बुधवार का दिन पंडित राकेश शर्मा के साथ


बुधवार आज का राशिफल
(1) मेष- आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगा, धन कोष में वृद्धि होगा, आप मजबूर होकर किसी का मदद करेंगे, मनोरंजन में खर्च बढ़ेगा।
(2) वृषभ- परिवार समाज में सम्मानजनक स्थिति बनेगा, आज भागदौड़ भरा दिन हो सकता है, हर प्रकार के कार्य सफल होंगे।
(3) मिथुन- परिवार में शुभ समाचार मिलेगा, उत्साह में वृद्धि होगा, धन के साथ सम्मान की प्राप्ति होगा, रुके कार्य पूरे होंगे।
(4) कर्क- अध्यात्म के प्रति आस्था बढ़ेगा, धार्मिक स्थानों में जाने से प्रसन्नता रहेगा, सार्वजनिक कार्यों में अरुचि रहेगा।
(5) सिंह- संतानों के विषय में चिंता बढ़ेगा, दुर्घटना का भय मन में बना रहेगा, कार्यस्थल में प्रतिस्पर्धा बना रहेगा, लाभ कम होगा।
(6) कन्या- धन लाभ के साथ खर्च भी बढ़ेगा, सोचे कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा, घर में वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।
(7) तुला- धन मिलने की संभावना है लेकिन कुछ विलंब होगा, व्यवसाय के अतिरिक्त भी आय की संभावना रहेगा, सेहत में सुधार रहेगा।
(8) वृश्चिक- आज भागदौड़ अधिक रहेगा, संध्या बाद धन आने से मन प्रसन्न रहेगा, कार्यभार बढ़ने से थकान का अनुभव करेंगे।
(9)धनु- आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने से क्रोध बढ़ेगा, घर में अशांति रहेगा, सेहत का ध्यान रखें, मध्यान तक व्यापार में कमी रहेगा।
(10) मकर- सेहत ठीक रहेगा, लाभ के अवसर भी बढ़ेंगे, परिवार में प्रेम बना रहेगा, लेकिन उग्र होने से बचे, मेहनत का फल मिल जाएगा।
(11) कुंभ- नया कार्य शुरू करने के लिए दिन उत्तम है, मनोरंजन के अवसर नहीं मिलने से निराशा बढ़ेगी, मन को मजबूत रखकर कार्य करें लाभ होगा।
(12) मीन- आज आपको धन लाभ होगा, परिवार की महिलाएं अथवा महिला मित्र आज आपके जीवन में कुछ विशेष भूमिका निभाएंगी।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker