जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन पंडित राकेश शर्मा के साथ
मंगलवार आज का राशिफल
(1) मेष- व्यापार अच्छा चलेगा, निवेश शुभ रहेगा, स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है ध्यान रखें, वाणी पर नियंत्रण रखें।
(2) वृषभ- आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे, रुके कार्य बनेंगे, घर में खुशनुमा माहौल रहेगा, धन लाभ के योग हैं।
(3) मिथुन- धन प्राप्ति के लिए प्रयास करें सफल होंगे, व्यापार ठीक चलेगा, मित्रों के साथ खुशनुमा पल बीतेगा।
(4) कर्क- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लापरवाही न करें, क्रोध में नियंत्रण रखें, गलत निर्णय लेने से बचें लाभ होगा।
(5) सिंह- शत्रु सक्रिय रहेंगे, जोखिम लेने से बचें, व्यापार ठीक चलेगा, उच्च अधिकारियों से सम्मान मिलेगा।
(6) कन्या- तनाव रह सकता है, प्रतिद्वंदिता में वृद्धि होगी, कुछ मित्र आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक रहेंगे।
(7) तुला- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, कारोबार में वृद्धि होगा, बड़ा लाभ होने के योग बन रहे हैं, हर कार्य में विजय प्राप्त होगा।
(8) वृश्चिक- थकान रह सकता है, वाणी पर नियंत्रण रखें, दूसरों से अपेक्षा करने से बचें, बेकार के खर्चों से बचें।
(9) धनु- जोखिम का कार्य टालें, व्यापार ठीक चलेगा, घर का माहौल खुशनुमा रहेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
(10) मकर- बिगड़े काम बनेंगे, आराम का समय नहीं मिलेगा, थकान रहेगा, घर परिवार में कोई खुशी का माहौल रहेगा।
(11) कुंभ- किसी धार्मिक यात्रा का मन बनेगा, पूजा पाठ में मन लगेगा, मन प्रसन्न रहेगा, मानसिक शांति मिलेगा।
(12) मीन- तनाव न लें, व्यापार ठीक चलेगा, सोचे कार्य पूरे होंगे, वाहन आराम से चलाएं, कहीं घूमने जा सकते हैं।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा