FeaturedJamshedpurJharkhand

जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन पंडित राकेश शर्मा के संग।

(1) मेष- धर्म के काम में मन लगेगा, सेहत ठीक रहेगा, व्यर्थ के खर्चों से बचें, मौज मस्ती में मन लगा रहेगा।
(2) वृषभ- आज लाभ दायक दिन रहेगा, धन लाभ होगा, लेकिन खर्चों में भी नियंत्रण रखें, मेहमान आएंगे।
(3) मिथुन- दिन मिश्रित फलदाई रहेगा, परिवार में प्रेम व खुशनुमा माहौल रहेगा, संध्या बाद शुभ समाचार मिलेगा।
(4) कर्क- दिन सामान्य रहेगा, कार्य क्षेत्र में क्रोध से बचें, आकस्मिक धन लाभ से मन में शांति मिलेगा।
(5) सिंह- परिवारिक माहौल गर्म रह सकता है, संध्या उपरांत आर्थिक लाभ हो सकता है, बाहर भी विवाद से बचें।
(6) कन्या- आर्थिक स्थिति के कारण क्रोध आएगा, सेहत का ध्यान रखें, परिवार में तालमेल बना रहेगा।
(7) तुला- आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा, अचानक धन लाभ होगा, परिवार आज आपसे खुश रहेंगे, संध्या के बाद थकान रहेगा।
(8) वृश्चिक- परिवार का वातावरण कुछ समय के लिए अशांत रहेगा, आज उधारी न करें, फिजूल खर्च से बचें लाभ होगा।
(9) धनु- प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, सरकारी कार्य में धन खर्च हो सकता है।
(10) मकर- व्यापार में लेन-देन संभल कर करें, घर में शांति बनाए रखें, संध्या बाद मानसिक और आर्थिक रूप से राहत मिलेगा।
(11) कुंभ- सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है, आपके कार्यों में विरोधि रुकावट पैदा कर सकते हैं, सतर्क रहें लाभ होगा।
(12) मीन- दिन मिलाजुला रहेगा, शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, कहीं घूमने जा सकते हैं, आर्थिक लाभ के योग हैं।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा

Related Articles

Back to top button