FeaturedJamshedpurJharkhand

सेवा भारती एवम तुलसी भावन के संयुक्त तत्वाधान में नेचुरल थेरेपी का आयोजन

जमशेदपुर। सेवा भारती एवं तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से नेचुरल थेरेपी कैंप का आयोजन किया गया है। यह आयोजन तुलसी भवन में होगा। यह जानकारी सेवा भारती एवं तुलसी भवन के पदाधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में डॉ अनिल यादव के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम विभिन्न रोगों का प्राकृतिक पद्धति से इलाज करेगी. शिविर में सभी रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इसके अलावा अन्य शहरों से आने वाले रोगियों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में मुख्यत: घुटने कमर और सर्वाइकल संबंधित रोगों का शर्तिया इलाज किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन में तुलसी भवन के न्यासी अरुण तिवारी, सेवा भारती के अध्यक्ष खजांची लाल मित्तल, तुलसी भवन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मूनका, तुलसी भवन के कोषाध्यक्ष विमल जालान, सेवा भारती के जमशेदपुर विभाग अध्यक्ष बसंत खले, सचिव सेवा भारती जमशेदपुर राजेंद्र साह राज, सेवा भारती के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश, अधिवक्ता राजेश सिंह, प्रचार सचिव प्रदीप चटर्जी, सेवा भारती कोल्हान के सचिव प्रसेनजीत तिवारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button