जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन पंडित राकेश शर्मा के साथ
गुरुवार आज का राशिफल
(1) मेष- आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगा, धन कोष में वृद्धि होगा, आय मजबूत होगा।
(2) वृषभ- दिन संघर्षमय रहेगा, आर्थिक कमी रहने से मन में नकारात्मक भाव आएंगे, रूखे व्यवहार से बचे, कमर पेठ जोड़ों का दर्द हो सकता है।
(3) मिथुन- धन लाभ रुक- रुक कर होगा, घर में मामूली नोकझोंक हो सकता है, संध्या के समय थकान रहेगा, अध्यात्म में ध्यान लगेगा।
(4) कर्क- पारिवारिक प्रतिष्ठा का भरपूर लाभ मिलेगा, नौकरी कार्य क्षेत्र में लापरवाही न करें, नुकसान हो सकता है, संतान की चिंता रहेगी।
(5) सिंह- दिन साधारण रहेगा, आर्थिक रूप से भी दिन सामान्य रहेगा, परिवार में आपसी तालमेल ठीक रहेगा, धार्मिक यात्रा करेंगे।
(6) कन्या- जोखिम वाले कार्यों को टाले, वरिष्ठ अधिकारियों से बहस से बचें, आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा।
(7) तुला- शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, दिन विजय प्राप्ति के योग होंगे, रूका धन की प्राप्ति होगा, अध्यात्म में रूचि रहेगा।
(8) वृश्चिक- भाई बंधुओं से विवाद से बचें, बुजुर्गों का मार्गदर्शन लाभ दिलाएगा, अकस्मात धन की प्राप्ति होगा।
(9) धनु- अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे, आर्थिक दृष्टिकोण से समय कमजोर रहेगा, अहंकार से बचे लाभ होगा।
(10) मकर- क्रोध से बचें, पड़ोसियों से विवाद हो सकता है, दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, अहम से बचें।
(11) कुंभ- धन प्राप्ति मध्यान्ह के बाद होगा, संतान के लिए चिंता दूर होगा, दिन लाभदायक रहेगा।
(12) मीन- दिन संतोषजनक रहेगा, आर्थिक कारणों से मन में चिंता बना रहेगा, संध्या में शुभ समाचार से प्रसन्नता रहेगा।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा