FeaturedJamshedpurJharkhand
जादूगोड़ा में करोड़ों की लागत से बन रही रेलवे अंडर ब्रिज से ग्रामीणों को होगी सहूलियत
जादूगोड़ा । जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाथीविंदा में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला रेलवे अंडर ब्रिज तैयार हो रहा है । इधर ब्रिज के तैयार होने के बाद टाटा – खड़गपुर खंड पर स्थित हाथीविंदा रेलवे फाटक से गुजरने वाले क्षेत्र के तीन पंचायत कुलडीहा, आसनवनी व हाथीविंदा के 18 गांव की एक बड़ी आबादी खास कर स्कूली बच्चों को स्कूल में आवागमन को लेकर बड़ी सुविधा होगी । उन्हे ट्रेन आने पर फाटक बंद से हो रही परेशानी से राहत मिलेगी । बस लोगो को इंतजार से जल्द ओवरब्रिज तैयार होने की ताकि 60 सालों से हो रही परेशानी से मुक्ति मिल सके ।