जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर: सोमवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने में आने वाली परेशानियों को दूर करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल तरीका से निर्गत करने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर पर राकेश साहू ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। 10 दिनों के अंदर यदि जाति प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था ठीक नहीं किया गया तो राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को भी मांग पत्र सौंपा जायेगा।
उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार एवं मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश साहू ने बताया कि तेली समाज (तेली जाति) पिछड़ा वर्ग कि उपसूची-1 में आता है । पूर्व में समाज के प्रपत्र पर यह लिखकर देने पर, कि सदस्य हमारी जाति से संबंध रखता है इसी आधार पर आसानी से जाति प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया जाता था। किन्तु इस बीच राज्य सरकार द्वारा यह तय किया गया कि झारखंड में पिछड़ी जाति (ओबीसी) का प्रमाणपत्र के केवल उन्ही का बनेगा जिनके पास 1978 या उससे पहले का खातिहान हो। दूसरा 1978 से झारखंड में रहने के प्रमाण के साथ स्थानीय जांच के आधार पर। राज्य सरकार के नियमों के कारण और इस प्रकार अब तक के अनुभव में झारखंड से भूमिहीनों, पिछड़ों, दलितों के लिए जाति प्रमाणपत्र निर्गत करवाना आवेदक के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है।
यह समस्या मात्र पिछड़ा वर्ग के सदस्यों के लिए नहीं है बल्कि इससे शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले अनुसूचित जाति और जनजाति के सदस्य भी प्रभावित हैं। अधिकतर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्य भूमिहीन है और उनके पास 1950 से राज्य में रहने का प्रमाण नहीं है। इस प्रकार जाने-अनजाने में उक्त व्यवस्था से सरकारी सुविधाओं के लाभ से उन्हें भी वंचित होना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि ऐसी व्यवस्था निर्मित करे जिससे कि आ रही कठिनाइयों से पार पाया जा सके। शहरी क्षेत्रों खासकर जमशेदपुर में जाति प्रमाणपत्र आसानी से निर्गत हो सके। इसमे राज्य पिछड़ा आयोग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आयोग तथा सरकार कि भूमिका महत्वपूर्ण है। इस समस्या के समाधान के लिए सबको मिलकर प्रयास करने कि आवश्यकता है।
आज के प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, शिवलोचन साह, राहुल कृष्ण देव साहू, आदित्य धनराज साह, श्वेता साहू, पप्पू साह,ू अशोक साहू, लंकेश कुमार, कृष्णा साव, गौतम साहू, राजेश साह, गणेश साव, विनोद साव, भोला प्रसाद साव, एमजीएम थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार, उलीडीह थाना अध्यक्ष राजेश साहू, आजाद नगर थाना अध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता, गोलमुरी थाना अध्यक्ष अजय साहू, जुगसलाई थाना अध्यक्ष अजय साहू, चंद्रिका प्रसाद, संजय साहू, राजेश प्रसाद साहू, अशोक प्रसाद, संतोष सेनापति, मिट्ठू साहू, दीपक कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, कामता साहू, अजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार साह,ू सरवन साहू, भूपेंद्र साहू, चिंटू कुमार, परमानंद साहू, शंकर साहू, जगन्नाथ साहू, अमृत सॉन्ग, विमलेश साहू, आदि उपस्थित थे।