FeaturedJamshedpur

जहां नारी की पूजा वहां देवता रहते हैं : नामधारी

जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने मनुस्मृति का हवाला देते हुए कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता रहते हैं। जहां नारी का सम्मान नहीं वहां सारे कार्य निष्फल होते हैं। वहीं उन्होंने गुरु नानक जी का उदाहरण देते हुए कहा कि नारी की निंदा कभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह राजाओं और परमेश्वर को जन्म देती है।
वे उक्त विचार साकची गुरुद्वारा में झारखंड से विकास मंच अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू की भगीनी मनदीप कौर के विवाह समारोह में रख रहे थे। वर मनप्रीत एवं वधु मनदीप को आशीर्वाद देने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनतंत्र मोर्चा अध्यक्ष सरयू राय, झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सविता महतो, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तमिल वानन, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, प्रधान दलबीर सिंह व कई गणमान्य लोग पहुंचे।
साकची गुरुद्वारा कमेटी की ओर से शॉल एवं सिरोपा भेंट कर नामधारी जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker