जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को कुहासा के कारण रद्द किए जाने का कड़ा विरोध
जलियांवालावाला बाग एक्सप्रेस एवं जम्मू तवी एक्सप्रेस को रोजाना च लाने की मांग सिखों के निशाने पर रही भाजपा की केंद्र सरकार
जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले भारी संख्या में उपस्थित सिख समुदाय के लोगों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक रघुवंश कुमार को ज्ञापन सौंप कर टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग को कुहासे के कारण 4 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द किए जाने का कड़ा विरोध किया तथा इस ट्रेन को रोजाना चलने की मांग की गई साथ ही जम्मू तवी एक्सप्रेस को टाटानगर रेलवे स्टेशन से 3 दिन के बजाय पूर्व की तरह रोजाना च लाने की मांग की गई इस मौके पर भारी संख्या में सिख समुदाय खासकर महिलाओं ने रेल विभाग के खिलाफ रेल प्रशासन हाय हाय रेल प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए गए खासकर उत्तेजित महिलाओं को समझा बूझकर शांत कराया गया।
इस मौके पर निदेशक रघुवंश कुमार ने इन दोनों मांगों को जायज बताते हुए इस इस ज्ञापन को अपनी अनुशंसा के साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को भेजने का आश्वासन दिया ज्ञापन की एक प्रति मुख्य परिचालन प्रबंधक कोलकाता को भी भेजी गई है इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि हर वर्ष ठंड के मौसम में कुहासा के नाम पर रेल प्रबंधक ट्रेन को रद्द करने का कार्य कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जोरदार आंदोलन किया जाएगा सेंट्रल कमेटी के चेयरमैंन एवं झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार इस ट्रेन को रद्द नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए धरना प्रदर्शन करना पड़े या ट्रेनों को रोकना पड़े इसके लिए सिख समाज आंदोलन के लिए तैयार है।
विशेष रूप से उपस्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहब के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा किसी भी सूरत में इस ट्रेन को रद्द नहीं होने दिया जाएगा इसके चाहे जो भी परिणाम हो।
इस मौके पर उत्तेजित लोगों का शिकार भाजपा कि केंद्र सरकार रही सभी लोगों का कहना था कि यह सब भाजपा सरकार करवा रही है आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी इस पार्टी का विरोध करेंगे लगभग 30 वर्षों से चली आ रही जम्मू तवी एक्सप्रेस टाटानगर से रोजाना चलती थी उसे भी तीन दिन कर दिया गया इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चंचल सिंह कुलदीप सिंह शेरगिल महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया प्रधान अमरजीत सिंह गांधी प्रधान रविंद्र सिंह प्रधान लखविंदर सिंह गुरचरण सिंह टीटू सुविंदर सिंह प्रधान जगजीत सिंह गांधी प्रधान रणजीत सिंह माथारू चेयरपर्सन गुरमेल सिंह सेंट्रल सिख नवजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह इंदर सिंह इंदर सुरेंद्र सिंह शिंदे दर्शन सिंह काले हरविंदर सिंह गुल्लू जगतार सिंह नागी सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैंन कमलजीत कौर बलविंदर कौर परमजीत कौर जसविंदर कौर महेंद्र कौर जसबीर कौर मनजीत कौर अरविंदर कौर रज्जी कौर आदि कई लोग शामिल थे।