FeaturedJamshedpur

जयपाल सिंह मुंडा आदिवासियों की आवाज थे : कांग्रेस

चाईबासा। मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के मौके पर जिला कांग्रेस कमिटि प०सिंहभूम के तत्वाधान में सोमवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक स्वर में कांग्रेसियों ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा आदिवासियों की आवाज थे। आज भी उनके विचार बहुत सामयिक है। जयपाल सिंह मुंडा ने न सिर्फ झारखंड आंदोलन को एक स्थायी रूप दिया, बल्कि संविधान सभा में भी पूरे देश के आदिवासियों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके हक के लिए संविधान में व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
जयपाल सिंह मुंडा ने ही यह कहा था कि आदिवासी समाज में ही सबसे अधिक प्रजातांत्रिक व्यवस्था का उदाहरण है, जिसे अन्य लोगों को भी अनुसरण करना चाहिए। इस समाज में चाहें वह अमीर हो या गरीब सबकों समान अधिकार प्राप्त है।
जयपाल सिंह मुंडा ने संविधान सभा में यह कहा था कि संविधान में विशेष व्यवस्था के तहत आदिवासियों को ऐसे संरक्षण दिये जाए ताकि वे जंगल से निकलकर विधायिका एवं अन्य जनमंच पर आ सके। उन्होंने अपने ऐतिहासिक भाषण में यह भी कहा था कि आदिवासी ही प्रथम श्रेणी के भारतीय नागरिक है। मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी , रंजन बोयपाई , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , शंकर बिरुली , प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां , मोहन सिंह हेम्ब्रम , चंद्रमोहन गौड़ , सनातन बिरुवा , नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार , राजेन्द्र कच्छप , चंद्रशेखर प्रसाद , दिपक सोनकर , नारायण निषाद , राजू कारवा , नन्द गोपाल दास , बिरसा गोप , विक्रमादित्य सुंडी , मनोज कुमार भंसाली , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button