FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक थे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेषताओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
मालूम हो कि पूरे भारतवर्ष में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज हित में देश हित में काम करता है और इसके लिए कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार का मानदेय नहीं मिलता है परंतु दूसरों की सेवा करके जो आत्म सुख मिलता है वाह इन सब से कहीं बढ चढ़कर है। उन्होंने सभी छात्रो से आह्वान किया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनएसएस से जुड़े। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पा लिंडा ने विस्तार पूर्वक एनएसएस के कार्यों को समझाया। उन्होंने सालों भर होने वाले क्रियाकलापों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। एनएसएस राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर जोर देता है इस के साथ-साथ यह पर्यावरण के संरक्षण के बारे में भी कार्य करता है ।सभा को संबोधित करते हुए अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ पी वी सिन्हा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने सभी छात्रों से इसमें जुड़ने की अपील की और इसके महत्व के बारे में बताया।

Related Articles

Back to top button