FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर में हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग ने लॉन्च किया हुल्लाडेक एक्सप्रेस सेवा

जमशेदपुर । जमशेदपुर में हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग प्रा. लिमिटेड ने एक्सप्रेस पिकअप सेवा ‘हुल्लाडेक एक्सप्रेस’ को लॉन्च किया है। यह सेवा शहर में त्योहार के मौसम पर कागज, प्लास्टिक, कपड़े और ई-कचरे को एकत्र करेगा।
हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग ने घरों, कॉरपोरेट्स, शैक्षणिक संस्थान और कई उद्योग से निकले 500 टन इलेक्ट्रॉनिक कचरे का सफलतापूर्वक पुनर्चक्रण किया है।
कंपनी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नंदन मॉल ने कहा, हुल्लाडेक जमशेदपुर की एकमात्र अधिकृत ई-कचरा संग्रहण एजेंसी है जो भारत के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त है।हुल्लाडेक का अभियान ‘पर्यावरण बचाओ, पैसा बनाओ’ का उद्देश्य उपभोक्ताओं को अपने कचरे को जिम्मेदारी से निपटान के लिए प्रोत्साहित करता है।
कचड़ा पिकअप के लिए – 1800-212-7880 पर कॉल कर सकते है।

Related Articles

Back to top button