FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर में रामनवमी विसर्जन पर दिखा सड़क पर जनसैलाब कई तरह की झांकियां और करतब से आम जनमानस के मन में भगवान राम के प्रति दिखाई जिला प्रशासन ने पूरी तरह मुस्तैद


करतब दिखता न्यू केबल टाउन अखाड़ा के खेलाड़ी
जमशेदपुर; सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से रामनवमी विसर्जन का आरंभ हुआ जिसमें जमशेदपुर शहर की तमाम अखाड़ा कमेटी
टेल्को अखाड़ा ने निकली झांकी
अपने अपने झंडे को विसर्जन करने के लिए रोड पर निकले किसी ने करतब दिखाकर तो किसी अखाड़े ने डंके की धुन पर जनता का मन मोहा विसर्जन जुलूस मैं छऊ जो नृत्य राम सीता लक्ष्मण हनुमान शंकर पार्वती का वेस धारण कर कलाकारों ने अपनी कला के द्वारा आम जनमानस के मन में राम भक्ति का बीज बोने का प्रयास किया हर अखाड़ा कमेटी ने बेहतरीन झांकियां निकालकर जुलूस को और आकर्षित बनाया जिसमें जंबो अखाड़ा भालूबासा का था ठाकुर प्यारा सिंह अखाड़ा काशीडीह, नवयुवक मिथिला अखाड़ा बर्मामाइंस
रोहन अखाड़ा भालुबासा न्यू केबल टाउन अखाड़ा गोलमुरी रजक अखाड़ा मनीफिट एवं और कई अखाड़ा कमेटियों ने बेहतरीन ढंग से रामनवमी जुलूस को अपने अखाड़े से निकाला
स्वर्गीय नारायण स्वामी अखाड़ा मानगो
वही रामनवमी जुलूस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने मांगो स्वर्णरेखा घाट का निरीक्षण किया वही हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने जुलूस को शांतिपूर्ण निकाल कर बेहतरीन विधि व्यवस्था का परिचय दिया आईजी अखिलेश झा के साथ-साथ एसएसपी तमिल एम वानन सिटी एसपी के विजय शंकर के साथ-साथ प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने भी मोर्चे को संभाले रखा और पूरे जुलूस को शांतिपूर्ण कराने में सफल रहे हैं अखाड़ा कमेटियों ने भी शांतिपूर्ण जुलूस निकालने को लेकर जिला प्रशासन का धन्यवाद दीया

झंडे को अपनी छाती पर रखता युवक

साकची गोलचकर पर जुलूस को संबोधित करते जेएनसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार

अखाड़ा में डंका बजाते कलाकार

आरडी टाटा गोलच्छकर पर तैनात पुलिस अधिकारी

भगवान राम लक्ष्मण सीता हनुमान की प्रतिमा को विसर्जित करने ले जाते अखाड़ा के लोग

Related Articles

Back to top button