जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बारीडीह क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर निरिक्षण किया. भाजमो कार्यकर्ता मौजूद रहे
जमशेदपुर; बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने बारीडीह क्षेत्र में स्थित विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर घाटों की व्यवस्था का जायजा लिया. सरयू राय ने कहा की छठ व्रतियों की सुविधा के लिए भोजपुर घाट से लेकर निराला पथ तक नदी के घाट का 2000 फीट तक विकास किया जायेगा. इसमें बच्चों के लिए खेलकूद की साधन एवं वरिष्ठ नागरिकों के सुविधायुक्त व्यवस्था रहेगी. नदी में एवं इसके इर्द गिर्द गंदगी भरी पड़ी है. उन्होंने जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को छठ पूजा के लिए जल्द से जल्द नदी घाटों की साफ सफाई, छठ व्रतियों के आने जाने के पहुंच पथ को दुरुस्त करने की आवश्यकता जताई. नदी में डेंजर जोन का चिन्हीकरण एवं गोताखोर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया. छठ घाटों के निरीक्षण में माननीय विधायक सरयू राय के साथ भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजयनारयण सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, हरेराम सिंह, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, मंजू सिंह, प्रकाश कोया , असीम पाठक, किरण सिंह, काकुली मुखर्जी, मिष्टू सोना, गौतम धर, पुतुल सिंह, पिंकी विश्वास, रंजिता राय,रूपेश राय, विनोद सिंह, सीता सिंह, गीता कुंडू, अशोक कुमार , आकाश कुमार झा, इत्यादि स्थानीय लोग शामिल थे.