जमशेदपुर के सोनारी की छात्रा का हुआ आईआईटी मुम्बई में चयन, परिवार में खुशी

जमशेदपुर। जिले के टैलंट शर्च अकेडमी के बैनर तले सोनारी, जमशेदपुर की सविता कुमारी को आईआईटी, मुम्बई में मेटलर्जिकल डिपार्टमेंट में चयन हुआ है. इसको लेकर पिता गोपाल चंद्र महतो, माता आर शुक्ला ने आशीर्वाद दिया. सेलेक्ट होने पर अकेडमी के सदश्य उनके घर पहुँचकर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का मोमेंटो उपहार स्वरूप में दिया. अकेडमी के सदस्यों ने बताया कि सविता कुंड़मी समाज से आती है और कुंड़मी समाज की महिलाएं कम पढ़ी लिखी है. लेकिन सविता ने आईआईटी मुम्बई जैसे प्रतिष्ठित ईंजिनियारिंग कालेज में दाखिला लेकर कुंड़मी समाज के साथ साथ महिला समाज का भी नाम ऊंचा किया है और हमारे समाज के लिए एक रोल मॉडल है. अकेडमी के सदस्यों ने बताया कि अम्बेडकर का मोमेंटो देकर समाज मे पढ़ो और समाज के उत्थान के लिए लड़ने का संदेश दिया. इस मौके पर मुख्यरूप से हाराधन महतो, दीपक रंजीत, दिलीप कुमार महतो, बिश्वनाथ, गुरूपदो मांडी, बृंदावन महतो, मदन महतो के अलावे के. सविता के परिवार के सदश्य उपस्थित थे.