FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त ने एमजीएम अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का किया अवलोकन, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जमशेदपुर । जिले की उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव देर शाम एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लिया। इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण में उपायुक्त ने जिन मरीजों को वार्ड में भेजा जा सकता था उनकी जांच करायी, मौके पर वार्ड में जाने लायक मरीजों को शिफ्ट करने का निर्देश भी दिया। उपायुक्त ने कहा कि इमरजेंसी में अनावश्यक भीड़ होने से जरूरतमंद मरीजों को उचित वक्त नहीं मिल पाता, यहां आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि इमरजेंसी विभाग से लगातार सामान्य मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया जाए जिससे यहां भीड़ नहीं लगे। उपायुक्त ने चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी एप्रोन तथा निर्धारित ड्रेस में ही रहने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से भी उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को लेकर पूछताछ की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने एमजीएम परिसर में चल रहे आधारभूत संरचना निर्माण का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एमजीएम अधीक्षक को बर्न यूनिट को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। वहीं टूटे फूटे फर्नीचर, अन्य उपकरण, बेड सहित अन्य सामग्री को आक्शन करने की बात कही। मौके पर एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, डीटीओ श्री दिनेश रंजन, एमजीएम अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button