जमशेदपुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 का समापन, नज़दीकी रोमांचक मुकाबलों से तय हुए विजेता
मनप्रीत कौर
जमशेदपुर;बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में जमशेदपुर के टेल्को क्लब में चल रही दो दिवसीय जमशेदपुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 का रविवार शाम समापन हुआ। सिंगल, युगल, मिक्स डबल्स, मास्टर्स वर्ग के फाइनल मुकाबलों में बेहद नज़दीकी रोमांचक मैच देखने को मिले। टूर्नामेंट के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुए। बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी अनूप रंजन और एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर के उनका उत्साहवर्धन किया। सभी वर्गों के विजेताओं को ट्रॉफ़ी सहित नगद 4000/- और उपविजेताओं को ट्रॉफ़ी सहित नगद 2000/- रुपये से सम्मानित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए अनूप रंजन ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा खिलाड़ियों और खेल के उत्थान के लिए की जा रही प्रयासों को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल भावना बढ़ती है। समापन समारोह के दौरान दिनेश कुमार ने कहा कि खेल संस्थाओं की जिम्मेदारी खेल और खिलाड़ियों के विकास की होनी चाहिए ना कि प्रतिद्वंदिता हो। कहा कि चंद लोग अपनी नकारात्मकता से बैडमिंटन जैसे खेल का नुक्सान कर रहे हैं। दिनेश कुमार ने कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की प्रतिद्वंदिता किसी से नहीं है, बल्कि खेल का उत्थान हमारी सतत प्राथमिकताओं में है। टूर्नामेंट का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुई। जमशेदपुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट के आयोजन में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव राजीव सेनगुप्ता, संयुक्त सचिव सैय्यद राशिद जफर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद राशिद, बिनोद कुमार, विजय किशोर सहित मैच अंपायर दीपक कुमार, रंजन कुमार, मैच रेफ़री आलोक नॉवेल और मैच कंट्रोलर राजू कुमार, अंकित आनंद की उल्लेखनीय भूमिका रही।
◆ मेन्स एकल फाइनल
विजेता – अभिषेक सिन्हा
उप विजेता – राहुल राज सिंह
स्कोर :- 15-13, 15-06.
◆ मास्टर्स (45+) एकल फाइनल
विजेता – ईमरान अहमद खान
उपविजेता – डॉ. उज्ज्वल भट्टाचार्य
स्कोर : 15-08, 15-10
◆ मास्टर्स (45+) युगल फाइनल
विजेता – ईमरान अहमद खान और शैलेंद्र यादव
उपविजेता – अमर कुमार और अजय कुमार
स्कोर : 15-11, 15-07.
◆ मिश्रित युगल फाइनल
विजेता – राहुल राज सिंह और आरती कुमारी
उवविजेता – दीपक कुमार और डी.एल. लिखिता
स्कोर : 10-15, 15-10, 15-13.
◆ पुरुष युगल फाइनल
विजेता – अभिषेक सिन्हा और राहुल राज सिंह
उपविजेता – अतुल सिंह और सौम्य चक्रवर्ती
स्कोर : 15-12, 15-11.