जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने की सभी बैंकर्स के साथ पीएम-स्वनिधि योजना के समीक्षा बैठक
जमशेदपुर: आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश तथा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार से प्राप्त मार्गदर्शन में केंद्र प्रायोजित “दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन” के पीएम स्वनिधि योजना का कार्य किया जा रहा है। पथ विक्रेताओं को योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास आवास विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार मार्च 2023 तक कुल 9280 पथ विक्रेताओं को इसका लाभ दिया जाना है। समीक्षा के क्रम में यह ज्ञात हुआ है कि विभिन्न बैंकों के पास पीएम-स्वनिधि योजना के प्रथम एवं द्वितीय ट्रेंच के कुल 211 आवेदन सैंकशन हैं परंतु डिसबर्स नहीं किया गया है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा सभी बैंक को 1 सप्ताह के अंदर सैंक्शन एप्लीकेशन को डिसबर्स करने का निर्देश दिया गया। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा बताया गया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के थाना क्षेत्रों में 5 जोन बनाकर विशेष कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इस हेतु NULM योजना के तहत कार्यरत सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविका सभी पथ विक्रेताओं को सूचित करेंगे तथा पूर्ण आवेदन प्राप्त कर एप्लीकेशन जनरेट करवाएंगे। हर 15 दिनों पर विशेष पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा ताकि प्राप्त लक्ष्य ससमय प्राप्त किया जा सके। प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) के तहत पथ विक्रेताओं को प्रथम ट्रेंच के रूप में ₹10000 का ऋण दिया जाता है जिसका रीपेमेंट पीरियड 1 वर्ष का होता है। ससमय रीपेमेंट करने वाले विक्रेताओं को ₹20000 का लाभ दिया जाता है जिसका रीपेमेंट पीरियड 18 महीने होता है। ससमय द्वितीय ट्रेच के ऋण को चुकता करने वाले पथ विक्रेताओं को तृतीय ट्रेच के रूप में 50000 का ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसका रीपेमेंट पीरियड 36 महीने का होता है। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम-स्वनिधि योजना) के तहत वैसे पथ विक्रेता जो तीनों ट्रेंच का लाभ लेते हैं उनका बैंक क्रेडिट स्कोर इतना मजबूत हो जाता है कि वह बड़ा लोन बैंक से प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी आजीविका को बढ़ाकर नियमित आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।
इस मौके पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर मिशन प्रबंधक विद्या कुमारी, सलिल तिर्की, सभी सामुदायिक संगठनकर्ता तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं प्रतिनिधि गण उपस्थित हुए तथा समीक्षा बैठक में भाग लिए।