FeaturedJamshedpur
जमशेदपुर;ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह हुए सेवानिवृत्त
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. शहर को हेलमेट पहनना सिखाने वाले ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह बीते गुरुवार को सेवानिवृत हो गये. सेवानिवृत होने से पहले उन्होंने सरकार के खाते में 34.36 लाख रुपये जमा कराया. इतना ही नहीं उन्होंनेन जुगसलाई और एमजीएम थाना में गाड़ी का नंबर बदलकर राजस्व की चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज करायी. जुगसलाई और एमजीएम थाना में उन्होंने मनीष रोडवेज के मैनेजर रत्नेश कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करायी थी. ट्रेलर मिथिला मोटर्स में खड़ी थी. बबन सिंह ने जब उसकी जांच करवाई तो पता चला कि ट्रेलर का निबंधन संख्या एपी 03 टीएफ 1112 है जबकि ट्रेलर पर निबंधन संख्या एनएल 01 एन 3473 का नंबर लगा हुआ है. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर रखा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.