जमशेदपुर;अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन का श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन के द्वारा जमशेदपुर के बाराद्वारी में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का अयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि और वीरांगना फाउंडेशन की अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह ने कहा की भगवान श्रीकृष्ण एक आदर्श हैं वहीं राधा कृष्ण का संपूर्ण जीवन त्याग और समर्पण का संदेश देता है । आयोजन की अध्यक्षता और नेतृत्व वीरांगना की वरीय पदाधिकारी अंजलि सिंह ने किया । इस मौके पर राधा कृष्ण की झांकी ने सबका मन मोह लिया । आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रुप में वीरांगना की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रेणु सिंह भी उपस्थित थीं । आयोजन में नीलम सिंह, सीमा सिंह, रजनी सिंह, गुड़िया सिंह, अर्चना सिंह, कृष्णा सिंह, अंजली सिंह, रिंकू सिंह, पूर्णिमा सिंह, चित्रलेखा सिंह, सीमा सिंह, राखी सिंहआदि उपस्थित थी । राधा कृष्ण की झांकी में मुख्य रूप से अमनराज, हर्षिता, सामर्थ्यराज, दिव्यांका और सानवी ने भाग लिया ।