FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
जनसमस्या के निदान को लेकर पप्पू सिंह ने टूटे सड़क को करवाया दुरुस्त

जमशेदपुर । मानगो डिमना बस्ती हयात नगर मे अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य विगत दिनों चल रहा था। इस बिच सड़क को काट कर यह कार्य पूरा किया गया लेकिन केबल बिछाने के बाद दोबारा संवेदक ने सड़क का निर्माण नहीं किया, जबकि उन्हें इस कार्य को पूर्ण करना था। क्षेत्र के निवासी इस समस्या की सुचना मानगो के भावी मेयर पप्पू सिंह को दिया, जिस पर पप्पू सिंह ने मौके पर पहूंचकर इसका निरिक्षण किया साथ ही इस मामले मे सम्बंधित विभाग के अधिकारी से बातचीत कर दोबारा इस सड़क का निर्माण करवाया, इस कार्य के पूर्ण होने पर क्षेत्र की जनता ने पप्पू सिंह का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भवानी सिंह वीरू सिंह विकास सिंह राणा लड्डन खान राज किशोर सिंह और भी भारी संख्या में बस्ती वाले उपस्थित थे।
				
