FeaturedUttar pradesh

जनवरी 2022 से कपडे़ -,जूते चप्पल और टेक्सटाइल हो जाएंगे और महगें

नेहा तिवारी
प्रयागराज। नये साल 2022 आपको कपडे़ , जूते चप्पल और टेक्सटाइट का सामान खरीदने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होगें। क्योकि केन्द्र सरकार ने इन सभी सामान पर जी एस टी को बढा़ दिया है। यानी अब कपडे़ और जूते चप्पल खरीदने के लिए आपको अपनी पाँकेट ढीली करनी होगी, बता दे कि सरकार पहले इन सामान पर 5 फीसद की दर जीएसटी लगाती थी, लेकिन अब इसको बढा़कर 12 फीसद कर दिया गया है।जीएसटी की नयी दरे जनवरी 2022 से लागू हो जांएगी।

Related Articles

Back to top button