FeaturedJamshedpurJharkhand

जनता से किए अपने वादे पूरा करे इंडी सरकार : अनिल मोदी

जमशेदपुर। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने आज झारखंड में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, इंडी गठबंधन के नेता श्री हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपने किए गए वादों पर खरा उतरने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा आपके नेतृत्व मैं पिछली सरकार ने झारखंड की भोली भाली जनता से कई वादे किए थे ।इसमें 5 लाख लोगों को रोजगार मुख्य था परंतु आपके द्वारा किया गया कोई भी वादा धरातल पर नहीं उतरा।जनता खुद को ठगा सा महसूस करती रही।इन सब बातों को भूलते हुए इस बार पुनः आपको जनता ने आपको जनादेश दिया है।इस बार भी आपने झारखंड की भोली-भाली जनता से कई वादे किए है। इन वादों में मैया सम्मान योजना के तहत हर माह 2500 रुपए झारखंड की मां बहनों के खाते में दिए जाने का वादा प्रमुख है।उन्होंने कहा कि जनता ने आपको मौका दे कर एक बार फिर आपकी सरकार पर विश्वास किया है।उन्होंने कहा कि अब यह आपका दायित्व बनता है कि आपकी सरकार जल्द से जल्द जनता से किए गए वादे पूरा करें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश की विधि व्यवस्था बदहाल स्थिति में पहुंच गई थी।इस चौपट विधि व्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करना भी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि यह सरकार शीघ्र आम जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करें वरना स्वस्थ लोकतांत्रिक पद्धति के तहत भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे और जनता को उसका वाजिब हक दिलवाने का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button