बिहार पटना । सुरक्षा समाज पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। कहा कि देश में 10 और बिहार में 15 वर्षों से एनडीए की सरकार है, लेकिन वे मुद्दे की बात नहीं करते हैं। आज देश का दुश्मन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी है। जनता इनसे जूझ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू, मुस्लिम की बात कहकर समाज में नफरत पैदा कर रहे हैं। लक्ष्मी सिन्हा शनिवार को पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के अशोक नगर, राजेंद्र नगर, कुम्हार, बाजार समिति, मुसल्लहपुर व दरगाह रोड मे अपने जनसंपर्क के दौरान कहा। श्रीमती सिन्हा ने आगे कहा कि पटना साहिब के वर्तमान सांसद रवि शंकर प्रसाद क्षेत्र में कभी काम नहीं किया। वे लोगों से ठीक से बात नहीं करते, पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के हर गली मोहल्ले में बरसात में तो एक घंटा बारिश हो जाए तो पूरा शहर मानो सैलाब में तब्दील हो जाता है। स्कूल के बच्चे, मंदिर में पूजा करने वाले लोग एवं मस्जिद में इबादत करने वाले लोगों को नाली के गंदे पानी में होकर जाना पड़ता है। मोदी जी ने अच्छे दिन का वादा किया था। साथ ही रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हो सका।
Related Articles
अरुण कुमार सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन बने
January 22, 2025