FeaturedJamshedpurJharkhand

जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का होगा कायाकल्प : सोनाराम सिंकू

सभी मुख्य सड़कों का विशेष मरम्मती का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा


जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए सदैव तत्पर और गंभीर रहते हैं। विकास कार्यों में संबंधित विभाग के मंत्री से मिलकर वह अपने क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछाने के लिए बहुत ही गंभीर है। उन्होंने बताया कि जगन्नाथपुर में सड़कों का कार्यकाल होगा
इसके लिए उन्होंने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा लापरवाही और उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है, जिसके कारण समय पर योजना की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल रही है और निविदा का निष्पादन समय पर नहीं किया जा रहा है।
विधायक सोना राम सिंकु ने अपने पार्टी के विधायक और हेमन्त सोरेन सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री इरफ़ान अंसारी से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़क निर्माण और पुल निर्माण का प्रस्ताव रखा।
एक माह के अन्दर सभी मुख्य जर्जर सड़क पर विशेष मरम्मती का कार्य विभाग द्वारा शुरू किए जाने की बात मंत्री ने विधायक से कही। डांगुआपोसी से जामपानी सड़क का कार्य शीघ्र शुरू होगा।
इसी माह सबसे महत्त्वपूर्ण सड़क कोटगढ़ से जटिया और जटिया से जटिया मोड़ तक सड़क की निविदा प्रक्रिया शुरू किया जाएगा।
तोड़ंगहातु से मलूका स्टेशन भाया आईटीआई, भाया डिग्री कॉलेज होते हुए ब्लॉक रोड तक सड़क का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग बीस से अधिक मुख्य ग्रामीण सड़कों का कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम की तिथि शीघ्र घोषित किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। बीस करोड़ की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति इसी माह में दिए जाने की बात मंत्री ने विधायक से कही।

विधायक सिंकू ने सूत्रो के अनुसार जल्द ही मंत्री इरफ़ान अंसारी का दौरा जगन्नाथपुर में होगा। विधायक ने बताया कि ययातायत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बहुत जल्द सड़क निर्माण और पुल निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button