FeaturedJamshedpurJharkhandNational
जगन्नाथपुर निवासी राजू गोप के घर में लगी आग, मंत्री ने पीड़ित को हर संभव मदद का दिया भरोसा
चाईबासा।
जगन्नाथपुर निवासी राजू गोप के घर में मंगलवार रात करीब 9 बजे आग लग गई। घर में आग लगने की सूचना पर माननीय मंत्री दीपक बिरुवा ने बुधवार को घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं मंत्री ने पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया। राजू गोप ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9:00 बजे अचानक घर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। घर में आग लगने से आसपास आफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।