ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

जंगली हाथियों के द्वारा मारे गए दो लोगों के परिवार को समाजसेवी देवी शंकर दत्ता ने किया आर्थिक मदद


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा । पिछले कुछ दिन पहले जंगली हाथियों ने दिघी गांव के बुजुर्ग व्यक्ति एवं चुटिया गांव के वकील टुडू को कुचलकर मार डाला था। और हाथियों ने घर को तोड़ दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही समाजसेवी व बहरागोड़ा के पूर्व प्रत्याशी देवी शंकर दत्ता (काबू) को मिली। देवी शंकर दत्ता ने गरीब असहाय परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया एवं आर्थिक सहयोग हेतु पांच – पांच हजार रुपए मदद किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यह घटना सचमुच काफी मार्मिक है। गए हुए लोगों को तो हम वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन ऐसी घटना आगे ना हो, इसके लिए हम सब को सोचना होगा। आए दिन जंगली हाथी भोजन आदि की तलाश में जंगल से सेट गांव और कभी-कभी तो शहरी इलाकों में भी आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस पर विचार नहीं किया गया तो आगे ग्रामीण आक्रोश होते हुए जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। देवी शंकर दत्त ने कहा कि घटना से मर्माहत महसूस करते हुए सरकार से यह मांग करता हूं कि जल्द से जल्द इस पर संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि जब भी कोई सहायता की जरूरत हो हमेशा ग्रामीण भाई बंधु के साथ हूं और यही कारण है कि जल्द हाथी से प्रभावित 22 गांव के ग्रामीणों के बीच टॉर्च और पटाखे की व्यवस्था कर सभी गांव के ग्रामीण के बीच वितरण करेंगे।

Related Articles

Back to top button