FeaturedJamshedpurJharkhand
छात्राओ पे बर्बरताप्रुवक लाठी चार्ज काफी ही निंदनिय; दीपक पांडेय
आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव सह पश्चिमी सिन्हभुम के जिला प्रभारी ने छात्रों पर लाठी चार्ज को बहुत ही निदंनीय बताया
धनबाद में बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल के विरुद्ध सरकार के विरुद्ध शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा था। किंतु जिले के एस.डी.ओ के निर्देश पर छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया।,दीपक पांडेय ने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण परीक्षाफल के विरुद्ध सरकार से परीक्षाफल प्रकाशन के आधार और तरीके को स्पष्ट करने की मांग कर रहे थे। एस.डी.ओ के निर्देश पर छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है। आजसू छात्र संघ घटना की निंदा करती है। उन्होंने झारखंड सरकार से अविलंब एस.डी.ओ के निलंबन व परीक्षाफल की त्रुटि को दूर करने की मांग की है।