FeaturedJamshedpurJharkhand

छठ पूजा को लेकर जमुना बांध तालाब का पुरेंद्र ने किया निरीक्षण

जमशेदपुर । लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड नंबर- 8 स्थित जमुना बांध तालाब का आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कीl

स्थानीय लोगों ने बताया कि जमुना बांध तालाब मे बड़ी संख्या में छठव्रती माताएं- बहने छठ पूजा करती हैंl इसके अलावा वर्ष भर में आयोजित होने वाले गम्हरिया क्षेत्र के सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजा की मूर्ति विसर्जन जमुना बांध तालाब में ही की जाती हैl

स्थानीय लोगों ने बतलाया कि वर्ष भर प्रतिदिन करीब 500 लोग तालाब में स्नान भी करते हैंl मगर इतने महत्वपूर्ण तालाब के विकास के लिए अब तक सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया हैl

तालाब के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, साथ ही तालाब के किनारे किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैंl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर नगर निगम से *छठ पूजा से पूर्व बृहद साफ सफाई और तालाब के किनारे किनारे रास्ते को दुरुस्त किए जाने की मांग की हैl*

स्थानीय लोगों ने यह भी बतलाया कि जमुना बांध तालाब के चारों तरफ कई बड़ी औद्योगिक इकाइयां यथा- एक्रोपोलि मेटल, सिंहभूम टेक्नोकास्ट प्राइवेट लिमिटेड, ऑटो प्रोफाइल लिमिटेड, मोहित उद्योग, पूर्वी आयरन एंड स्टील कंपनी, खोसला धर्म कांटा, जमशेदपुर ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड, श्री रानी सती एंटरप्राइजेज, इंडिगो मोटर्स, उषा ब्रेको सहित कई इकाइयां है, मगर जमुना बांध तालाब की बदतर स्थिति के सुधार के लिए कोई भी अपना योगदान नहीं देती हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने जियाडा एवं आदित्यपुर नगर निगम से यमुना बांध तालाब के जीर्णोद्धार एवं विकास हेतु त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की हैl

आज जमुना बांध तालाब के निरीक्षण के दौरान आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, पूर्व पार्षद सचिन कुमार, पूर्व पार्षद कृष्णा गोराइ, पूर्व पार्षद सोमनाथ चटर्जी, सुबोध गोराई, अधिवक्ता संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थेl

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker