जब किसी भी अपराध की सजा कानून के बजाय समाज के कुछ ठेकेदारों द्वारा तय की जाती हैं और पूरा समाज तमाशबीन बनी रहे तो ऐसे कृत्य को तालिबानी सजा कहा जाता हैं। ऐसा वाकया आए दिन देश के किसी ना किसी इलाके से सामने आते रहती हैं। ऐसा ही एक मामला साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के चंडीपुर से सामने आया जहां दो नाबालिक चोरों को समाज के मठाधीसो ने सजा के तौर पर दोनो नाबालिक की आधा सिर मुंडवा कर गले में चप्पल जूते का माला पहनाया , इतना ही नहीं इससे भी जब लोगो का मन नहीं भरा तो दोनो नाबालिक का हाथ बांधकर एक बड़े से गड्ढे के पानी में दिनभर बंधक बनाकर रखा। इसकी वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब साहिबगंज चाइल्ड लाइन की टीम और पुलिस हरकत में आई और बच्चो को मुक्त कराकर लाया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि दोनो नाबालिक लड़के चंडीपुर में एक महिला के घर घुसकर बिछावन के नीचे रखे 4375 / रुपए चोरी कर लिया। जिसे चोरी करते लोगो ने देख लिया और उनमें से एक पकड़ा गया। बाद में लोगो के दबाव से दूसरे नाबालिक को भी पकड़ लिया गया। इसके समाज के तथाकथित लोगो ने पहले दोनो नाबालिक के सिर मुंडवा कर गले में चप्पल जूते का माला पहनाया और बंधक बनाकर रखा। इसके बाद दोनों को गांव के बीच तालाब नुमा बड़े से गड्ढे में पानी में घंटो खड़ा रखा । यह घटना समाज के तालिबानी सोच को दर्शाता हैं। फिलहाल पुलिस दोनो नाबालिक लड़के को मुक्त कराकर इलाज कराया । और इस मामले में राजमहल थाना कांड संख्या 174/2023 धारा 341/342/323/324/307/500/504/506/34 आईपीसी और 75/87 जे जे एक्ट 2015 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। और इस मामले में शामिल लोगो की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही हैं। लेकिन यह घटना समाज में देश के कानून व्यवस्था के प्रति आस्था कम होती दिखाई दे रही हैं जो आने वाले समय में बड़ा चिंता का विषय हो
Related Articles
अरुण कुमार सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन बने
January 22, 2025